A Door Into Hindi: Lesson 9

Hindi Lessons MenuContactHomeTSAC logo

 

Homework 9A

 

Write a dialogue (10 sentences) between you and a friend, discussing what you will do after class.   In your dialogue, use each of the constructions/phrases underlined in the example below. 

 

जान - रचना,  तुम क्लास के बाद क्या करोगी?

रचना - मैं क्लास के बाद दूसरे क्लास जाऊँगी

जान - फिर उस के बाद कहाँ जाओगीक्या तुम खाना खाने जाओगी

रचना - जी हाँ,  क्लास के बाद मैं लंच खाने जाऊँगी।

जान - तुम कितने बजे लंच खाओगी?

रचना - मैं १ बजे लंच खाऊँगी। क्या तुम मेरे साथ लंच खाना चाहते हो?

जान - जी हाँ,  लेकिन मेरा एक दोस्त आज दोपहर को मुझ से मिलने आएगा

रचना - क्या तुम अपने दोस्त के साथ खाना खाओगे?

जान - जी हाँ,  लेकिन मैं चाहता हूँ कि तुम मेरे दोस्त से मिलो। क्या हम सब साथ साथ लंच खाएँ?

रचना - ठीक है,  हम १ बजे पिट में मिलेंगे और साथ साथ लंच खाएँगे। अच्छा,  चलें?

जान -  अच्छा,  नमस्ते!

रचना - ख़ुदा हाफ़िज़।

 

Homework 9B

 

Write another dialogue (at least 10 sentences) between you and a friend, discussing a problem like the one in the example below.   In your dialogue, use each of the constructions/phrases underlined. 

                                                                     

राज - मैं क्या करूँमेरे माँ-बाप चाहते हैं कि मैं दीवाली के लिये आज शाम को घर आऊँ। 

लेकिन मुझे बहुत काम है।  मैं कैसे जाऊँ?

डस्टिन - आपको कितने बजे वहाँ जाना है?

राज - मुझे शाम ६ बजे वहाँ जाना है।  और मुझे इम्तिहान के लिये पढ़ना भी है

डस्टिन - क्या आप माँ-बाप के घर जा कर पढ़ सकेंगे?

राज - मैं घर जा कर कुछ नहीं कर सकूँगा।   मेरे बाप चाहते हैं कि मैं उनसे बातें करूँ

बताइये,  मैं क्या करूँ?

डस्टिन - अगर (if)  मैं आपके साथ जाऊँ,  और मैं ड्राइव करूँ,  आप कार में पढ़ सकेंगे।

राज - ठीक है,  लेकिन मैं घर जा कर कैसे पढ़ूँगा?

डस्टिन - बात तो सुनिये। फिर आपके घर जा कर,  मैं आपके माँ-बाप से बातें करूँगा और आप अपना काम करेंगे

राज - और आप दीवाली की सारी मिठाइयाँ खाएँगे!

डस्टिन - जी हाँ!

राज - ठीक है।  आपका ख़्याल अच्छा है।  हम ऐसे ही करेंगे

डस्टिन - तो मैं ६ बजे शाम को आप से यूनियन के सामने मिलूँगा।

राज - बहुत अच्छा।